Bhopal News: गुरुवार को हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. इसमें सोलर एनर्जी पर खास फोकस था. इसके अलावा आम जनता से जुड़े कौन कौन से फैसले लिए गए, यहां देखिए
Trending Photos
Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मोहन यादव की सरकार की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. सबसे महत्वपूर्ण सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई योजना रही. इसके लिए 5 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों को लगाने के लिए अनुदान पर मुहर लगी. राज्य सरकार बिजली खरीदेगी और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देगी. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक की जानकारी दी. उन्होंने बताया मध्य प्रदेश को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्र की समस्या का समाधान निकालने के लिए अटल ग्रामीण सेवा सदन बनाया जाएगा. इसके लिए आज विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे.
कैबिनेट की बैठक में 70% से अधिक जिलों में सफल जनकल्याण शिविर लगाने के लिए भी मुहर लगी है. आयुष्मान कार्ड खसरा की प्रतिलिपि, किसानों के पंजीयन के काम भी होंगे. कई कामों का निराकरण शिविर के माध्यम से कैसे करना है इसके प्लान को मंजूरी मिली है. प्वाइंट्स से समझिए क्या क्या निर्णय हुए हैं.
साथ ही शिप्रा नदी के तट पर घाट बनाया जाएगा.
29 किलोमीटर का घाट बनाया जाएगा, जो शनि मंदिर से लेकर रामघाट तक जाएगा.
इसमें 778 करोड़ की लागत लगेगी.
ट्राईबल एरिया में धरती आवा जनजाति उत्कर्ष योजन शुरू की जाएगी.
सरकारी भवन आंगनबाड़ियों का इसमें पंजीयन होगा
11 केवी के फीडर को सोलर प्लांट से जोड़ा जाएगा
किसान भाइयों को दिन में भी बिजली पहुंचाई जाएगी
जन्म मृत्यु का प्रमाण पत्र घर बैठे मिले इसके लिए प्रयास होगा
केन बेतवा और पार्वती काली सिंधु से जुड़ी 19 में से 13 योजना आज कैबिनेट में पारित की गई