सर्दियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में खाने की चीजों में विशेष ध्यान रखने की जरुरत है. क्योंकि कई बार लापरवाही भारी पड़ जाती है. दरअसल, शहडोल जिले के बांधवगढ़ में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए, सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस मामले में डॉक्टर ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहडोल जिले का मामला 


दरअसल, खम्हरिया पंचायत के ददरा टोला गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह के घर पर उनकी बुआ आई हुई थी. जहां रात के खाने में कोदो की रोटी और चने की भाजी बनाई गई थी. सभी ने खाना खाया और सो गए. लेकिन रात में अचानक से चार लोगों की तबियत खराब हो गई और सभी को लूजमोशन की प्रॉब्लम शुरू हो गई. वहीं परिवार में एक युवक ने खाना नहीं खाया था ऐसे में उसकी तबियत नहीं बिगड़ी जिससे सभी लोगों को खाने में खराबी की बात समझ में आई और तुरंत ही सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. 


ये भी पढ़ेंः पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों को नहीं मिल रहा शिकार, आहार संकट से बढ़ रहा टकराव


कोदो खाने को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ 


जब इस संबंध में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीजों को मैंने देखा है, स्थिति स्थिर है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. लेकिन कोदो अगर अधिक पुराना है तो उससे फूड प्वाइजनिंग की संभावनाएं अधिक रहती हैं, हमारी सलाह है कि अधिक पुराना कोदो नहीं खाना चाहिए. अगर खाना ही है तो नया कोदो खाना चाहिए. ताकि फूड प्वाइजनिंग की संभावना न हो. क्योंकि जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें फूड प्वाइजनिंग की समस्या ही दिखी है. अभी सभी लोग भर्ती हैं और हमारी टीम लगातार उनकी निगरानी कर इलाज कर रही है. 


बता दें कि हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कई हाथियों की मौत हुई थी. हाथियों के मौत की वजह भी कोदो की समस्या ही दिखी थी. बता दें कि कोदो खाने को लेकर डॉक्टरों ने सर्तकता बरतने की सलाह दी है. 


ये भी पढ़ेंः अजब MP की गजब इंजीनियरिंग, हैंडपंप के बीचो-बीच बना दी सड़क, क्या किसी को नहीं दिखा ?


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!