Fertilizer problem in MP: प्रहलाद सेन/ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अब खाद की समस्या को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस खाद की किल्लत को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने खाद संकट पर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किये हैं, उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी 
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने खाद संकट पर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ''पूरे प्रदेश में इस समय खाद का संकट है, किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है, लेकिन सरकार खाद की उपलब्धता के झूठे दावे कर रही है, खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता के दावे कर रहे हैं, लेकिन हालात यह है कि, किसान खाद के लिए परेशान है, जब कांग्रेस के विधायक किसानों की आवाज उठाते हैं, तो उनकी आवाज को दबाने के लिए सरकार एफआईआर करा देती है.''


पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले के कलेक्टर विधायकों की सुन नहीं रहे हैं, कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने खाद के संकट पर प्रदेश सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर इस तरह से किसानों को खाद नहीं मिला और विपक्ष की आवाज को दबाया जाता रहा, तो इसके परिणाम प्रदेश सरकार को भुगतने होंगे और कांग्रेस विधायकों के साथ प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा. उन्होंने प्रदेश सरकार से खाद की पर्याप्त उपलब्धता कराए जाने की मांग उठाई है. 


बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया, प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दावा करते हुए कहा कि ''प्रदेश में पहले से ज्यादा खाद वितरित की जा रही है, जहां भी खाद की किल्लत है, 
वहां सीएम के निर्देश पर सभी जिलों के प्रभारी मंत्री निगरानी बनाए हुए हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वहां खाद की पर्याप्त उपलब्धता रहे.''


कांग्रेस अराजकता फैला रही है 
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर और खाद की किल्लत के नाम पर अराजकता फैला रही है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस अराजकता ना फैलाएं. ऐसे में कहा जा सकता है कि खाद के विषय पर दोनों दल आमने-सामने हैं, और एक दूसरे पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं, खाद की किल्लत पर प्रदेश सरकार के बचाव में ऊर्जा मंत्री कांग्रेस को ही उल्टा सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं. 


सीएम शिवराज ने दिए हैं खाद की व्यवस्था के निर्देश 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद को लेकर समीक्षा बैठक की थी, उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टरों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की बात कही है. सीएम ने कहा कि ''प्रदेश में खाद की निरंतर आपूर्ति की जा रही है, हमारे पास पर्याप्त खाद है और मैं आपको आश्वस्त कर रहा हूं कि हम इसकी कोई कमी नहीं आने देंगे. इसलिए आप बिल्कुल चिंता न करें.  कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.'' सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की बात कही है. 


ये भी पढ़ेंः MP News: कमलनाथ अरुण यादव साथ रहकर भी दिखे दूर! क्या सुरेंद्र सिंह शेरा हैं वजह?