Firing on National Boxing Player: ग्वालियर में नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर पर फायरिंग, छेड़छाड़ के विरोध में चलाई गोलियां
firing on national boxing player in gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर पर फायरिंग का मामला सामने आया है. नाबालिग खिलाड़ी बॉक्सिंग की जूनियर ग्रुप की राष्ट्रीय खिलाड़ी है.
firing on national player in gwalior: करतार सिंह राजपूत/ग्वालियर: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां के ग्वालियर में सब जूनियर बॉक्सिंग की नेशनल प्लेयर पर सरेराह फायरिंग कर दो युवकों ने दहशत फैला दी. एक्टिवा पर सवार होकर आए दो युवकों ने नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी और उसके दोस्त पर झांसी रोड थाना क्षेत्र के अचलेश्वर मंदिर के पास में फायर किया. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी. लड़की और उसका दोस्त दोनों ही वहां से निकल भागे.
नाबालिग हैं दोनों लड़कियां
ये दोनों ही नाबालिग हैं. लड़की हाल ही में विशाखापट्टनम में आयोजित सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियन चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी है. वह बॉक्सिंग की जूनियर ग्रुप की राष्ट्रीय खिलाड़ी है. लड़की के मुताबिक, उसके घर के नजदीक ही हमलावर युवकों में से एक युवक रहता है. इसने पहले भी लड़की से दोस्ती की पेशकश की थी. लेकिन, लड़की द्वारा इनकार किए जाने के बाद वह उसे सबक सिखाने की मन में ठाने हुए था.
MP News: फिर देश में नंबर-1 आया मध्य प्रदेश, इस बार PM Svanidhi Yojana में मारी बाजी
बदमाशों ने सड़क पर रोककर की फायरिंग
शुक्रवार को जब लड़की अपने सहपाठी के साथ तरुण पुष्कर से घर की ओर जा रही थी. तभी उसे बदमाशों ने अचलेश्वर मार्ग पर रोक लिया. दोनों से पूछताछ करने के बाद एक युवक ने स्कूटर की डिक्की से देसी तमंचा निकाला और उन पर फायर कर दिया. इसके बाद एक्टिवा सवार दोनों युवक भाग निकले.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
लड़की पर गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने लड़की के घर वालों को मौके पर बुलाया. पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान शुरू कर दी है. साथ ही आसपास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी जांच प्रारंभिक स्थिति में है. लड़की और उसके दोस्त से पूछताछ करने के बाद इस मामले की परतें खुल सकेंगी.
Monkey Funny Video: बंदर ने सड़क पर दुकान लगाकर बेची सब्जी! बवाल काट रहा सालभर पुराना वीडियो