राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन:  इस सर्द रात में जब आप और हम चैन से सो रहे थे, तब मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में एक साथ तमाम जिलों में देर रात कांबिंग गश्त का सिलसिला चल रहा था. बड़े स्तर पर गुंडे/ बदमाशों/ फरारी /ईनामी/गिरफ्तारी/स्थाई वारंटियों/जिला बदर उल्लघंन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी क्रम में उज्जैन व रतलाम जोन में भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई. तमाम जिलों के एसएसपी, एसपी, एएसपी के मार्गदर्शन में शहर/देहात थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु स्थाई/गिरफ्तारी/फरारी वारंट, जिलाबदर आरोपियों की चैकिंग, वाहन चैकिंग कर संदिग्धों की धड़पकड़ कर अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एमपी पुलिस ने पहली बार एक साथ कांबिंग गश्त की है. जिसमें प्रदेश से 9 हजार 500 वारंटी और अपराधी पकड़े गए है. इस गश्त में 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें  2,600 स्थायी वारंटियों, 100 फरार अपराधियों, 200 ईनामी बदमाशों तथा लगभग 1000 से अधिक अन्य अपराधियों को पकड़ा गया है.


Midnight Action in Ujjain: आधी रात को उज्जैन में दिखा ताबड़तोड़ एक्शन, सड़कों पर उतरी पुलिस, हुई गिरफ्तारियां


2836 पुलिस बल लगा 
कॉम्बिंग गश्त में शामिल राजपत्रित अधिकारियों की संख्या कुल 47 थी व कॉम्बिंग गश्त में शामिल कुल पुलिस बल की संख्या कुल 2836 थी. जिन्होंने तामिल गिरफ्तार वारंटियों 665 आरोपियों को धर दबोचा. जिसमें उज्जैन के 193 , रतलाम के 128, मंदसौर के 107, देवास के 83, आगर मालवा के 58, नीमच के 37 व शाजापुर के 59 है. साथ ही तामिल स्थाई वारंटिओं की संख्या दोनो जोन में कुल 299 रही. जिला उज्जैन के 93, देवास के 59 रतलाम के 46 नीमच के 39, मंदसौर के 10, आगर मालवा के 18, शाजापुर के 34 है. बात फरार आरोपियों की संख्या की करें तो कॉम्बिंग गश्त के दौरान दोनो जोन में कुल 5 को गिरफ्तार किया गया. मंदसौर के 02, जिला उज्जैन का 01, नीमच का 01, देवास का 01.


इनामी बदमाशों की संख्या!
उज्जैन तो रतलाम जून के इनामी बदमाशों की अगर हम बात करें तो कॉम्बिग गश्त के दौरान जिन्हें गिरफ्तार किया गया कुल 19 की संख्या है. जिसमें से जिला नीमच के 12, उज्जैन के 02, रतलाम के 02, मंदसौर के 02, देवास का 01 व शाजापुर का 01 शामिल है. अन्य गिरफ्तार आरोपियों की संख्या कुल 107 है जिला आगर मालवा में 38, मंदसौर में 18, देवास में 18, रतलाम में 16, उज्जैन में 10, नीमच में 03 व शजापुर के 4 को धर दबोचा गया. चैक किए जिलाबदर आरोपियों की संख्या दोनो जोन में कुल 164 रही. जिला रतलाम में 71, उज्जैन में 44, देवास में 25 नीमच में 05, मंदसौर में 04, व शाजापुर में 15. बात अन्य की करें तो जिला उज्जैन में कुल 44 वर्तमान में प्रभावशील जिला बदर चैक किये गये. जिसमें से 40 अपने निवास पर अनुपस्थित और 05 अपराधियों के द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन किये जाने से गिरफ्तार कर रा. सु.का अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.


जिला देवास
थाना बागली में वाहन चोर गिरोह के 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. थाना सोनकच्छ क्षेत्र में कंजर गिरोह के 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कुल 150 हिस्ट्रीशीटर एवम् 163 गुण्डे चेक किये गए.


जिला शाजापुर
शाजापुर के थाना शुजालपुर मण्डी का अपराध क्रमांक 574 /22 धारा 363 भादवि में अपृहता उम्र 16 साल दस्तयाब की गई. कंजर डेंरा चेंकिग 115 निगरानी बदमाश एवं 74 गुण्डों की चेकिंग, काम्बिंग गश्त के दौरान 15 मो.व्ही. चालान बनाये गये.


जिला आगर मालवा!
कॉम्बिंग गश्त के दौरान 91 निगरानी बदमाश व 81 गुण्डे, 01 एम्बूश, 23 वाहन तथा 23 एटीएम चैक किये गये.


जिला मंदसौर
जिले में आबकारी अधिनियम के 23 प्रकरण, जुआ सट्टा अधिनियम के 05 प्रकरण, आर्म्स अधिनियम के 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं कुल 320 गुंडा/निगरानी बदमाशों को चेक किया गया


जिला नीमच!
जिले में कुल 143 निगरानी गुंडा बदमाशों को चैक किया गया.


इस प्रकार अलग अलग प्रकरणों में फरारी /इनामी/स्थाई/गिरफ्तारी/जिला बदर उल्लघंन करने वाले कुल 1101 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई.