आशीष श्रीवास/बालाघाट: तू मायके चली जाएगी, मैं दूजा ब्याह रचाऊंगा... इस फिल्मी गाने को सच करने की कोशिश बालाघाट से सामने आई है. जहां पति को छोड़कर मायके गई पत्नी तब वापिस भागे-भागे आई, जब पति मंडप में दूसरी शादी कर रहा था. हालांकि वो दूसरी शादी नहीं कर पाया. पुलिस पति को थाने लेकर चले गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बालाघाट जिले के वारासिवनी में स्थित बौद्ध विहार में उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब एक शादीशुदा युवक पहली पत्नी से तलाक लिए बगैर दूसरी शादी कर रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पहली पत्नी ने परिजनों के साथ वारासिवनी वर्ड न 1 पहुंचकर शादी रुकवाई. 


पत्नी ने बताई अपनी पीड़ा
वारासिवनी निवासी रूपा भौतेकर ने बताया कि दो साल पहले नवम्बर 2020 में उसकी शादी किरनापुर निवासी सुनील भौतेकर के साथ बालाघाट में पूरे रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले दो लाख रुपये और गाड़ी की मांग करने लगे. मुझे घर पर न मोबाइल रखने दिया न कुछ. मेरी जिंदगी जेल जैसी थी. दहेज न देने की वजह से अक्सर उसके साथ मारपीट होती थी. जिसकी शिकायत थाने में की गई थी और दहेज प्रताड़ना का मामला न्यायालय में चल रहा है. हमारा तलाक भी नहीं हुआ है.


मैंने शादी रुकवाई
पहली पत्नी ने बताया कि मुझे कही से सूचना मिली थी कि सुनील वारासिवनी के बौद्ध विहार में दूसरी शादी कर रहा है. जिसकी सूचना पुलिस को देकर मैंने यहां शादी रुकवाई. वहीं एसडीओपी आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.