MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. खंडवा में तापमान 31.1 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जल्द ही फिर से ठंड बढ़ेगी. कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के हटते ही पारा फिर से गिरेगा और ठंड बढ़ने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: सोने के दाम में फिर गिरावट, चांदी के भाव स्थिर, यहां जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट


मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
दरअसल, मध्य प्रदेश में बुधवार को कड़ाके की ठंड से राहत मिली, जहां कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. खंडवा और खरगोन जैसे शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं राजधानी भोपाल में भी दिन का अधिकतम तापमान बढ़ा. पचमढ़ी में रात का तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी गुरुवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.


यहां देखें तापमान
पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया. कल्याणपुर (शहडोल) में 3.1 डिग्री, मंडला में 3.5 डिग्री, उमरिया में 3.8 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान खंडवा में 31.1 डिग्री दर्ज किया गया. यह प्रदेश में सबसे अधिक रहा. इसके अलावा खरगोन में 30.2 डिग्री, नर्मदापुरम में 29.9 डिग्री, धार में 29.5 डिग्री और इंदौर में 28.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं से राहत मिलेगी, लेकिन इसके जाते ही पारा फिर गिरेगा और ठंड बढ़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: गुरुवार को इन राशियों का होगा भाग्योदय, ये रहें सावधान, पढ़ें आज का राशिफल


इस दिन से शुरू होगा ठंड का दूसरा दौर
मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर 23 से 25 दिसंबर के बीच आएगा. यह जनवरी 2025 तक रहेगा. इससे पहले अगले 4-5 दिन तक ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कोहरा छाया रहने की संभावना है.