Politics: कांग्रेस को बड़ा झटका, 2 पूर्व विधायक BJP में शामिल, दीपक जोशी की ज्वॉइनिंग टली
MP News: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और झटका लगने जा रहा है. जल्द कांग्रेस के 2 बड़े नेता भाजपा में शामिल होंगे. दो दिन पहले ही पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी समेत 3 पूर्व विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी.
Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा. कांग्रेस को 2 पूर्व विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. कांग्रेस छोड़ने वालो में खुरई से पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी अरुणोदय चौबे और पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी शामिल हैं. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली. दोनों पूर्व विधायकों के साथ कांग्रेस के कई अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हुए.
इधर, पूर्व मंत्री दीपक जोशी की जॉइनिंग फिलहाल टल गई है. पहले खबर थी कि वे आज भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन दोपहर को वे भाजपा दफ्तर नहीं पहुंचे. फिलहाल ज्वाइनिंग टलने का कारणों को पता नहीं चल सका है. इधर, कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कोई बड़ा नेता पार्टी नहीं छोड़ रहा है. सुरेश पचौरी शामिल हुए हैं. अरुणोदय चौबे को लेकर उन्होंने कहा कि वे पहले से ही कांग्रेस से बाहर हैं और दीपक जोशी तो पहले भी वहीं थे.
कांग्रेस में अलर्ट
इससे पहले शनिवार को पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी समेत 3 पूर्व विधायकों ने भाजपा ज्वाइन की थी. कांग्रेस नेताओं के दल बदल के बाद आलाकमान अलर्ट हो गया है. लगातार झटके के बाद एमपी कांग्रेस में खलबली मची हुई है. एमपी कांग्रेस के बड़े नेता संभावित दावेदारों से बातचीत करने में जुटे हुए हैं. टिकट बंटवारे के बाद पार्टी छोड़ने की किरकिरी से बचने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. सुरेश पचौरी और पुराने सिंधिया समर्थकों पर दल बदल का कांग्रेस को ज्यादा डर सता रहा है. इंदौर लोकसभा से टिकट के दावेदार विशाल पटेल बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
कांग्रेस को पहले भी लग चुका झटका
2014 में कांग्रेस को झटका लग चुका है. 2014 में भिंड से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद भागीरथ प्रसाद भाजपा में शामिल हुए थे. भागीरथ प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई थी. पार्टी की किरकिरी और कार्यकर्ताओं को निराशा से बचाने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बदली. हाल ही में कांग्रेस हाईकमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से रिपोर्ट मांगी है. हाईकमान के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस नेता क्यों नाराज हो रहे हैं?
रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा, भोपाल