former pm manmohan singh death-पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया, उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. गुरुवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. वे लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


डॉ. मनमोहन सिंह, दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे. उन्हें उनके शांत स्वभाव और कामों के लिए याद किया जाता है. 


 


गवर्नर भी रह चुके थे


डॉ. मनमोहन सिंह शांत और अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे. वे काफी शांत स्वभाव के थे, इसी वजह से हर पार्टी के नेता उनका सम्मान करते थे. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार में वह 1985 से 1987 तक भारतीय योजना आयोग के प्रमुख के पद पर भी रहे. मनमोहन सिंह ने संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम किया. वहीं वे 1982 से 1985 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर भी रहे.  इस दौरान उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में कई सुधार किए.


 


आर्थिक सुधारों में योगदान


डॉ. मनमोहन सिंह ने देश में हुए आर्थिक सुधारों में अहम रोल निभाया था. वह साल 1991 में पी.वी. नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री भी रहे थे. उन्होंने देश में दारीकरण, निजीकरण और वैश्विकरण से जुड़े कई ऐलान किए थे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली थी. मनमोहन सिंह को कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 


 


मेट्रो की दी थी सौगात


मध्यप्रदेश में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है, जल्द ही भोपाल और इंदौर में मेट्रो दौड़ने लगेगी. भोपाल में चलने वाली मेट्रो की सौगात मनमोहन सिंह ने ही दी थी, उस समय वे प्रधानमंत्री थे. वहीं कमलनाथ शहरी विकास मंत्री थे. उस समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर थे.