मनोज जैन/राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं.घटना जिले के खुजनेर की है.
घायलों को पहले जीरापुर में प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया था. जहां एक की मौत हो गई. इसके बाद शाजापुर से तीनों गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया, लेकिन एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दो का उपचार इंदौर में जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है मामला
खुजनेर निवासी विशाल पिता गोविन्द जोशी, दीपक (पिता सिद्धू राठौड़), संदीप (पिता रामेश्वर पुष्पद) और राजेश (पिता कन्हैयालाल सेन) ने कल रात पार्टी करने के प्लान से एक ही मोटरसाइकिल पर जीरापुर रोड़ स्थित वृदांवन होटल में गए. वहां से रात 11.30 बजे वह वापस लौट रहे थे, इसी बीच खुजनेर की तरफ से तेज रफ्तार के साथ आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल कार की टक्कर से 10 फुट दूर जा गिरी. चारों दोस्त भी हवा में उछलकर दूर जा गिरे. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और दो युवक गंभीर रुप से घायल हुए हैं.जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें-सूरजपुर इलाके में हाथियों का आतंक लगातार जारी, वन विभाग कर्मचारियों और विधायक जी ने साधी चुप्पी


सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटनास्थल के पास पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे की पूरी फुटेज कैद हो गई. अंधेरा होने के बावजूद उसमें साफ दिखाई दे रहा है कार के टकराने के बाद चारों उछल कर दूर गिरे और काफी दूर गिरे.


Watch LIVE TV-