Funny Jokes: पति ने किया पत्नी के साथ धोखा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Funny Jokes in Hindi: हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप जोर-जोर से हंसने लगेंगे.
Majedar Jokes in Hindi: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं, कि कभी अपनों के पास बैठकर हंसने का समय नहीं मिलता है. विशेषज्ञों की मानें तो हमेशा हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है और हम कई गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बच जाते हैं. लेकिन हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह आ ही नहीं सकती है. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे चटपटे जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप ठहाके लगाकर हंसेंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सफर...
1. पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है.
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा...
2. गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला- बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा...
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था...
3. पत्नी- चल तो रहे हो मायके, लेकिन लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है...
पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो.
4. चिंटू शराब पीकर बस में चढ़ा और एक साधू बाबा के पास बैठ गया,
साधू चिंटू को नशे में देखकर कहते हैं...
बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो
इतना सूनते ही चिंटू जोर जोर से चिल्लाने लगा ओय रोको रोको...
मुझे कहीं और जाना था... लगता है मैं गलत बस में चढ़ गया हूं...
5. चिंटू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
पिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं...
6. एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख चिंटू बोला...
चिंटू- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें...
तभी दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली-अरे ओ, दिलवाले की औलाद...Tik Tok की शुंटिग हो रही है...तेरी प्रेम कहानी की नहीं...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)