Hindi Jokes: पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब जानकर नहीं रुकेगी हंसी
Majedar Chutkule: हमेशा हंसते रहने से हमारा मन प्रसन्न रहता है और हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे...
Hindi chutkule: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और हमारा मन प्रसन्न रहता है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए. हंसने की इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
. एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है, कि कभी-कभी चुप भी रहा करो..
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है..
.पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ
और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं।
. पप्पू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं।
पापा- तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है!
पप्पू- मैडम भी यही कहती हैं।
पापा- क्या?
पप्पू- ना जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं!
. एक चोर को कोर्ट में पेश किया गया..
जज- तुमने इसके पैसे क्यों चुराए.
चोर- ये सरासर झूठ है, इसने मुझे खुद पैसे दिए हैं.
जज- इसने तुम्हें पैसे कब दिए?
चोर- जब मैंने इसे बंदूक दिखाई.
. संता आज मेरे पास इतने पैसे हैं कि मैं
बंता - बीच में ही कितने पैसे हैं!
संता इतने कि तीन चार बिस्कुट के पैकेट खरीद सकता हूं..
. संता अपनी बीवी को डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल ले गए...
संता ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे मत बताना,
नर्स- मतलब
संता - लड़का हो तो टमाटर बोलना और लड़की हो तो कहना प्याज हुई है...
इत्तेफाक से संता की बीवी के जुड़वा बच्चे हुए एक लड़का एक लड़की.
नर्स कन्फूयजन में बाहर आकर बोली बधाई हो सलाद हुआ है....
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)