Diwali 2022 Funny Majedar Jokes: दिवाली का पर्व चल रहा है. हम सभी चाहते हैं कि दिवाली का त्यौहार खुशियों के साथ बीतें. ऐसे में दिवाली के मौके पर हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद हंसते हंसते बेहाल हो जाएंगे. इतना ही नहीं इन चुटकुलों को आप फैमली के साथ पढ़कर भी दिवाली का इंज्वाय कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली स्पेशल जोक्स


1. अगर पटाखे और फुलझड़ी का नाम सुनते ही
आपके दिमाग में लड़कियों का ख्याल जाता है
तो मेरे दोस्त बर्बाद हो चुके हो तुम. 


2. दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि छोरा सिगरेट पीने लगा है.
जनहित में जारी.. हैप्पी दिवाली...


3. पत्नी- पिछली साल दिवाली पर फोल्डिंग गिफ्ट दी थी इस साल क्या दोगे?
पति- (मन ही मन में बोला) फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट....


4. मास्टर जी - न्यूटन का नियम बताओ.
छात्र - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, बस अंतिम लाइन याद है!
मास्टर जी - चलो अंतिम लाइन ही सुना दो.
छात्र - .....और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं. 


5. बेटा- मां दिवाली आ गई है. इस बार मैं पटाखे इस दुकान से लूंगा.
मां- नालायक ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है.
लड़का- पाप तो कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसू रंगीले पटाखे हैं.
फिर क्या दिवाली के दिन सारे बम पापा के ऊपर ही फटने शुरू हो गए....



6. एक शराबी डॉक्टर के पास पहुंचा और बोला- डॉक्टर साहब मैं कई दिनों से बीमार हूं.
डॉक्टर बोला- तुम्हारा लिवर फूल गया है?
शराबी - इसका मतलब कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकता हूं.
डॉक्टर चुप और शराबी मस्त.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)