Viral Jokes: चिंटू ने प्यार का प्रपोजल किया 1 घंटे में कैंसिल, वजह जानने के लिए पढ़िए मजेदार जोक्स
Viral Jokes: आपको हंसाने के लिए आज कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (majedar chutkule) लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
Viral Jokes: आज के इस भागदौड़ वाली दुनिया में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि परिवार या मित्रों के साथ बैठकर हंसना मुस्कुराना भूल गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो व्यक्ति अपनी लाईफ में हंसी मजाक नहीं करता वह मानसिक तनाव का शिकार हो जाता है. वहीं जो व्यक्ति हमेशा हंसता मुस्कुराता रहता है उसके पास हमेशा पॉजिटिव एनर्जी रहती है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आएं हैं जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रूकेगी और आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
1. सास- दामाद से अगले जन्म में आप क्या बनोगे?
दामाद सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा.
सास- छिपकली क्यूं?
दामाद- क्योंकि मेरी बीवी छिपकली से बहुत
डरती है.
2. पति- ये कैसा खाना बनाया है तुमने, एकदम गोबर जैसा
पत्नी- हे भगवान इस आदमी ने तो हर
चीज चीख रखी है..
3. चिंटू रिंकी को प्रपोज करते हुए,
मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है.
रिंकी- बोलो न यार शर्मा क्यों रहे हो?
चिंटू- मेरे साथ चाय पर चलोगी क्या?
रिंकी- अरे नहीं बाबा... मैं नहीं जाउंगी
चाय गर्म होती है, पैर जल जाएंगे.
चिंटू ने मन ही मन में अपना प्रपोजल किया कैंसिल.
4. एक लड़की मुझसे बोली- यू आर नाइस गाय..
मैंने भी बोल दिया- यू आर नाइस भैंस
पता नहीं क्या हुआ है तब से उसकी dp नहीं दिख रही है...
5. लड़की- क्या कर रहे हो?
लड़का- मच्छर मार रहा हूं.
लड़की- कितने मारे?
लड़का- पांच मारे, तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की- कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
लड़का- तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)