Funny Viral Jokes: अच्छे स्वास्थ के लिए हंसना जरूरी होता है. विशेषज्ञों की माने तो हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हम आज की इस भागदौड़ वाली दुनिया में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि आखिरी बार कब हंसे थें, ये भी भूल जाते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह के नहीं आ सकती है. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Viral Jokes) लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. पति: तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी: कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया.
पति: तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी: कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर.


2. बीवी: जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है.
संता: क्यूं?
बीवी: अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे शालू आई लव यू.. अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? बेवकूफ लड़के.


3. पत्नी पति से: तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति: सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी..


4. पत्नी पति को फोन मिलाती है और पूछती है कहां हो? 
पतिः याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वैलरी की दुकान में गये थे, वहां तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था..
पत्नीः हां याद आया..
पतिः और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे. 
पत्नी खुशी सेः हां, हां याद है.
पतिः और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें दूंगा.
पत्नी (और ज्यादा खुशी से) हां, हां, हां.. बहुत अच्छी तरह से याद है.
पतिः तो बस उसी के बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूं, थोड़ा लेट आऊंगा..


5. गर्लफ्रेंडः क्या तुम मुझसे प्यार करते हो..? 
बॉयफ्रेंडः हां. 
गर्लफ्रेंडः लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है.. 
बॉयफ्रेंडः प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)


LIVE TV