Funny Jokes: टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में अंतर, छात्र जवाब सुनकर हो जाएंगे गदगद
Majedar Jokes In Hindi: हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.
Viral Jokes In Hindi: जैसे हेल्दी रहने के लिए हंसना जरुरी है, वैसे ही मानसिक सेहत के लिए हमें हंसना जरुरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो हंसने से हमारा शरीर और दिमाग दोनों को एनर्जी मिलती है. लेकिन आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल ही गए हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
. लड़का- तुम whatsapp पर हो क्या...?
लड़की- नहीं मैं तो मेरे घर हूं.
लड़का- मेरा मतलब है, whatsapp यूज करती हो क्या..?
लड़की- नहीं मैं तो फेस के लिए क्रीम यूज करती हूं
लड़का- अरे पगली whatsapp चलाती हो क्या ?
लड़की- नहीं पगले, मेरे पास साइकिल है वहीं चलाती हूं.
लड़का- अरे बाबा, whatsapp चलाना आता है क्या ?
लड़की- तुम चला लेना! मैं पीछे बैठ जाऊंगी..
. संता स्कूल की लड़की से बोला- आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूं.
संता- पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है…
. टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है?
स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है,
वहीं पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
टीचर की आंख में आंसू आ गए, गला भर आया,
उन्होंने उस लड़के को क्लास का माॉनिटर बना दिया है.
. लड़की- हेलो मैं कविता बोल रही हूं...
लड़का- पूरी बोलना वरना मैं फोन काट दूंगा.
. आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया…
सुनीता- कौन है?
लड़का- मैं हूं?
सुनीता- मैं कौन?
लड़का अरे बेवकूफ, तू सुनीता और कौन...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)