Ginger Health Benefits in Winter In Hindi: अदरक का सेवन हम स्वाद के लिए करते हैं.इसके इस्तेमाल से चाय और खाने का स्वाद बढ़ जाता है. आप यह भी जानते हैं कि नियमित रूप से इसका सेवन करने से यह शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बता दें कि अदरक शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाता है और शरीर को अंदर से गर्म रखकर सर्दी से भी बचाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदरक शरीर के लिए क्यों फायदेमंद है
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन बी, सी, सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फोलेट, जिंक जैसे गुण पाए जाते हैं. सर्दियों में अदरक का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.


सर्दी-खांसी से राहत
अगर आप सर्दी-खांसी से परेशान हैं तो आप अदरक की चाय पी सकते हैं और अदरक के काढ़े का सेवन भी कर सकते हैं. जिससे आपको सर्दी-खांसी से राहत मिलेगी. इसके नियमित सेवन से शरीर को ठंडक भी कम लगेगी.


प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में सहायक
अदरक के रोजाना सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से शरीर को कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. 


वजन बढ़ाने में सहायक
अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं तो आपको रोजाना अदरक का सेवन करना चाहिए जिससे आपको भूख लगेगी. भोजन करने से आपकी कमजोरी दूर होगी और वजन भी बढ़ेगा.


अपच से छुटकारा
अगर आपको बार-बार अपच, पेट में गैस, कब्ज की समस्या रहती है. इसलिए आप अदरक के पानी का सेवन कर सकते हैं, जिससे आपको इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी.


लिवर का फंक्शन होगा बेहतर  
अगर आप फैटी लिवर की समस्या से परेशान हैं तो अपनी चाय में एक अदरक का टुकड़ा डालकर खाना खाने के एक घंटे बाद इस चाय को पिएं, इससे आपको फैटी लिवर की समस्या से निजात मिल जाएगी. साथ ही लिवर फंक्शन भी बेहतर होगा।


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)