Gold Rate Today: अगर आप आज सोने-चांदी की खरीददारी की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको सोने-चांदी के आज के दाम बताने जा रहे हैं. राजधानी भोपाल में आज के सोने-चांदी के दामों में मामूली फर्क देखने को मिला है. आज भोपाल में 22 कैरेट के एक ग्राम सोने की कीमत 4,607 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 4,617 रुपए थी. इस लिहाज से दामों में 10 रुपए की कमी दर्ज की गई है.  ये आंकड़ा बैंक बाजार वेबसाइट के हवाले से सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 
भोपाल सराफा बाजार में  22 कैरेट सोने के दामों में भी बदलाव हुआ है. 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत आज 36,856 रुपए हैं, कल 36,936 रुपए थे. यानि दामों में 80 रुपए की कमी दर्ज हुई है. वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 4,837 रुपए हैं, जबकि कल यह कीमत 4,848 रुपए थी. यानि दामों में 11 रुपए की कमी हुई है. वहीं 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 38,696 रपए हैं, जबकि कल 38,784 दाम थे. यानि दामों में 88 रुपए कम हुए हैं. 


वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो चांदी के दाम में भी मामूली अंतर हुआ है. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 65.4 रुपए हैं, जो कल 65.5 रुपए थी, इस तरह चांदी की कीमत में 0.1 रुपए का फर्क आया है. इस तरह एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 65,400 रुपए है, जबकि यह कीमत कल 65,500 रुपए थी.  इस तरह एक किलो चांदी पर 100 रुपए की कमी दर्ज की गई है. यह सभी दाम आज लागू रहेंगे. 


क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.


कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 


ये भी पढ़ेंः कुछ ऐसा है बाबा महाकाल मंदिर का नया रास्ता, डिजाइन हुआ फाइनल


WATCH LIVE TV