Gold price today: सोने के दामों में तेजी, जानिए कितने महंगी हुई कीमत
Gold price today: सोने-चांदी (gold silver price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आज सोने (gold) के दामों में तेजी देखी गई है, जबकि चांदी (silver) के दाम आज भी महंगे हुए हैं. जानिए आज के सोने-चांदी के दाम.
Gold price today: सोने (gold) के दामों में तेजी देखने को मिली है, जबकि चांदी भी महंगी हो गी है. ऐसे में अगर आप आज सोने की खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए हम आज के सोने-चांदी (gold silver price) की कीमतों की जानकारी देने जा रहे हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,793 रुपे हैं, जबकि कल की कीमत 4,743 रुपए थी. यानि एक ग्राम के दाम में 50 रुपए की तेजी आई है. इसी तरह अन्य केरेट्स के दाम भी बढ़ गए हैं.
सोना हुआ महंगा
आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 38,344 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 37,944 रुपए थी, यानि कीमत में 400 रुपए बढ़े हैं. वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,033 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 4,980 रुपए थी, यानि दामों पर 53 रुपए बढ़े हैं. इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 40,264 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 39,840 रुपए थी, यानि दामों में 424 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में आज जो सराफा में सोने-चांदी के यही दाम लागू रहेंगे.
चांदी की कीमतों में भी इजाफा
वहीं बात अगर चांदी की जाए तो चांदी की कीमतों में भी आज इजाफा देखने को मिला है. आज एक ग्राम चांदी की कीमत 66.3 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत भी 64 रुपए ही थी. यानि 1 ग्राम के दामों में 2.3 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 66,300 रुपए है, जबकि कल 64,000 रुपए की कीमत थी, यानि दामों में 2,300 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.