नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में तेजी से बदलाव आने लगते हैं.भोपाल में नवरात्रि के पहले दिन सोने के दाम गिरे (Bhopal Gold Rate Today) और चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई. लेकिन दूसरे ही दिन फिर सोने के भाव बढ़ गया है. भोपाल में आज 24 कैरेट गोल्ड (24K Gold) का रेट 47,230 रुपये प्रति ग्राम है. जबकि कल सोना 47,020 रुपये था. गोल्ड के दाम में एक दिन में पूरे 210 रुपये का उछाल आया है. वहीं बात अगर चांदी (Silver Price in Bhopal)की करें तो उसमें भी पूरे 300 रुपये का इजाफा हुआ है. चांदी का दाम 65,200 रुपये प्रति किलो हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 कैरेट सोने की यह है कीमत
भोपाल सराफा बाजार में 7 अक्टूबर को 22 कैरेट सोना (Bhopal Gold Rate 22K) 44,780 रुपये में बिक रहा था. जो आज 44,980 रुपए  हैं. 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी पूरे 200 रुपये का इजाफा हुआ है. 


कैसे जानें सोने की शुद्धता ?
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 


क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.


Watch LIVE TV-