Gold Silver Price Today: सोने में आई हफ्ते की सबसे बड़ी उछाल, चांदी के भाव 1000 बढ़े; जानें आज की कीमत
Gold Silver Price Hike: लगातार सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में मंदी के बाद आज कुछ उछाल देखने को मिला है. सोने के दाम (Sone Ki Keemat) कम करीबन 500 और चांदी के भाव (Chandi Ki Keemat) 1000 रुपये तक बढ़ गए हैं. खरीदी से पहले यहां चेक करें इंदौर भोपाल और रायपुर (Indore Bhooal Raipur) की ताजा कीमतें (Latest Rate) क्या हैं?
Gold Silver Price Hike Today: आज 21 मई 2023, दिन रविवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में उछाल आया है. काफी दिनों की मंदी के बाद सोने के दाम (Sone Ki Keemat) कम 530 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी की कीमत (Chandi Ki Keemat) में रिकॉर्ड 1000 रुपये बढ़ गई है. ऐसे में गहने खरीदने या इनवेस्ट करने का सही मौका है. हो सकता है बाजार में और उछाल आए. जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?
सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 530 रुपये महंगा मिलेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव
गजब बेज्जती है भाई! सड़क से उठाया पैसों से भरा पर्स, फिर हुआ ऐसा..; Watch Viral Video
24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,999 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 47,992 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,990 रुपये
22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,713 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,704 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,130 रुपये
Remedies For Rats: चूहों से बचने के 10 उपाय, बिना मारे हो जाएंगे घर से गायब
चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से कमी आ रही थी या स्थिरता बनी हुई थी. लेकिन, अब इसके दाम बढ़ने लगे हैं. आज बाजार में चांदी कल के मुकाबले 100 रुपये प्रति किलो ज्यादा में बिकेगी. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.
- 1 ग्राम चांदी की कीमत 79 रुपये है
- 1 किलो चांदी की कीमत 79,000 रुपये है
Summer Skin Care: गर्मियों में सुबह-सुबह करें ये 4 काम, लौट आएगी चेहरे की रौनक
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (How To Fix Gold Silver Price)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.
बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें: गर्मी के सितम से जानवर न हों परेशान, मैत्री बाग ने अपनाया देशी जुगाड़;देखें तस्वीरें
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.
Little Boy Video: काश ये मेरा बच्चा होता! इसकी कला का वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे