MP Gold Silver Price Today: आज 21 मार्च 2023, दिन मंगलवार को ऑल टाइम हाई (All Time High) के बाद सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में गिरावट देखने को मिली है. एक रात में सोना सस्ता (Gold Cheaper) हो गया और चांदी के रेट भी (Silver Rate Down) गिर गए. BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव (Gold Price Today) 520 रुपये गिर गए हैं. वहीं चांदी के रेट (Silver Price Today) में 400 रुपये सस्ती हो गई है. जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 520 रुपये घटकर 58,520 रुपये बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव..


Happy Navratri Photo: इस नवरात्रि को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये बधाई संदेश


22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,573 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 44,584 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 55,730 रुपये


24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,852 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 46,816 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 58,520 रुपये


Unique Wedding: गुड्डे गुड़िया की अनोखी शादी! गांव में उत्सव के पीछे है एक खास कारण


चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 400 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे.


- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है


Woman In Dreams : सपने में औरतों का दिखना शुभ या अशुभ? जानें स्वप्न शास्त्र के संकेत


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


DEATH LIVE VIDEO: डांस के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट और फिर...हो गई मौत


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.


Women Dance: गढ़वाली गानें पर महिला का डांस, 1 खास स्टेप देख बावले हुए लोग