MP Gold Silver Price Today: आज 19 मार्च 2023, दिन गुरुवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में एक बार फिर बड़ा उछाल आया है. लगातार महंगे हो रहे सोने और चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी (Record Hike) आई है. BankBazar.Com के अनुसार, बात करें तो सोने के भाव (Gold Price Today) 1,570 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी के रेट (Silver Price Today) में 1,300 रुपये की तेजी आई है. जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले बार एक साथ बढ़े दाम
पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं की कीमत में लगातार तेजी आ रही है. हालांकि, ये साल में पहली बार हुआ है कि सोना और चांदी के दाम एक साथ 1000 रुपये से ज्यादा बढ़ गए हो. पिछले हफ्ते एक दो दिन के लिए भाव गिरे थे. तब जनकर खरीदी हुई थी. जानकारों का मानें तो इतनी हाइक में अभी गहने खरीदने का सही समय नहीं है. संभव है कि अगले कुछ दिन में रेट गिरें.


ये भी पढ़ें: थाने में महिला आरक्षक की गोदभराई, स्टाफ वाले बने रिश्तेदार; देखें फोटो


सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 1,570 रुपये बढ़कर 59,040 रुपये बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव..


22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,623 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 44,984 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 56,230 रुपये


25 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,904 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 47,232 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 59,040 रुपये


Foods For Mens: पुरुष जरूर खाएं ये 5 सुपर फूड, बेस्ट परफॉर्मर बनने में मिलेगी मदद


चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 1,300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे.


- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.4 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,400 रुपये है


Jackfruit Benefits: सेहत का खजाना है कटहल, इन बीमारियों से लड़ने में मिलती है मदद


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


Little girl Video: बच्ची ने सुनाया महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, सबको किया हैरान