भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सभी सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटे (sports quota in jobs) का निर्धारण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर गाँव में हो खेल का मैदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में बच्चों के लिए खेल का मैदान हो. ग्रामीण विकास के साथ मिलकर खेल मैदान विकसित करने की योजना बनायें. धन की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री के नाम पर और विधायक के नाम पर टूर्नामेंट शुरु कराये जायें. खेल की अलग-अलग गतिविधियां चलती रहें. अधूरी खेल संरचनाओं को ठीक किया जाये. 


Chhattisgarh News: 7 से 11 जनवरी तक अलग अलग रूट में 8 ट्रेन रद्द, यहां चेक करें लिस्ट


भोपाल में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
निर्णय लिया गया है कि भोपाल के नाथू बरखेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इसी तरह भोपाल में नवाचार के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स सांइस सेंटर की स्थापना भी की जाएगी. 


11 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ निर्मित होंगे
प्रदेश में हॉकी खेल के प्रोत्साहन के लिए 11 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ निर्मित करने की भी बात हुई है. जोबट में खेल परिसर एवं तीरंदाजी सेंटर, गैरतगंज में स्टेडियम, चितरंगी में मिनी स्टेडियम, गोटेगाँव में पेवेलियन एवं कटनी में खेल परिसर बनाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने इसके लिए प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया है. 


Watch Live TV