MP की जनता के लिए खुशखबरी, नेशनल लोक अदालत में 5 लाख लोगों की सुनवाई
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जा रहा है. नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत दर्ज किए कई प्रकरणों का निपटारा किया जाता है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जा रहा है. नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत दर्ज किए कई प्रकरणों का निपटारा किया जाता है. बता दें इस दौरान नेशनल लोक अदालत में सवा पांच लाख से ज्यादा प्रकरण पर सुनवाई होगी, जिसके लिए कुल 1350 खंडपीठें सुनवाई करेंगी. आमजन के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. जिनके मामले लंबे समय से लंबित हैं, वो नेशनल लोक अदालत से मदद मांग सकते हैं. जिन मामलों पर समझोता होगा वो ये हैं..
इन मामलों में होगा समझौता
लोक अदालत के दौरान अपराधिक शमनीय प्रकरण, चेक बाउंस का मामला, बैंक रिकवरी से जुड़े मामले, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, अधिग्रहण, पेंशन से सम्बंधित, राजस्व व दीवानी प्रकरण, श्रम विवाद, प्री-लिटिगेशन के मामले, विद्युत एवं जलकर, वैवाहिक, वित्त सम्बंधी, भूमि से जुड़े विवादों पर सुनवाई होगी. इसके साथ ही बिजली बिल वसूली, नगर पालिका वसूली, टेलीफोन बिल वसूली जैसे मामलों पर भी सुनवाई होती है.
ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कैंसिल की 23 ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
दरअसल कोरोना के चलते पिछले दो सालों से प्रदेश में लोक अदालत नहीं लग सकी थी, जिसके चलते लाखों लोगों पर असर पड़ा था. इससे पहले भी प्रदेश में समझौते के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की नेशनल लोक अदालत बेहद काम की साबित हुई थी. फिलहाल लाखों की संख्या में अदालतों में लम्बित मामले पड़े हैं. मिले आंकड़ों की मानें तो इसके पहले पांच वर्षों में नेशनल लोक अदालतों में करीब बावन लाख से जेयादा मामलों का समझौते से निराकरण किया गया था. इसके बाद पिछले दो साल में अब पहली बार राज्य में आज यानि 11 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित हुई है, जिसमें लाखों मामले सुने जाएंगे.
Watch Live Tv