ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कैंसिल की 23 ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1045306

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कैंसिल की 23 ट्रेनें, यहां चेक करें लिस्ट

ट्रेन की बुकिंग करवाने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे (Indian Railway) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कई ट्रेनें रद्द (Trains Cancel) कर दी हैं. इसमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग जैसे प्रदेश के कई बड़े शहरों की ट्रेन शामिल है. बता दें राज्य की 23 ट्रेन बंद कर दी हैं.

फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है

रायपुर: ट्रेन की बुकिंग करवाने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे (Indian Railway) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कई ट्रेनें रद्द (Trains Cancel) कर दी हैं. इसमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग जैसे प्रदेश के कई बड़े शहरों की ट्रेन शामिल है. बता दें राज्य की 23 ट्रेन बंद कर दी हैं. अचानक ट्रेनें रद्द करने क लिए रेलवे प्रशासन खेद भी प्रकट कर रहा है. तो आप भी ट्रेन में सफर की तैयारी में हैं, तो पहले खबर को पूरा पढ़ लें और रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें. 

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रेनें 14 दिसंबर से 22 और 24 दिसंबर तक के लिए कैंसिल की गई हैं. बता दें बिलासपुर और रायपुर रेल मंडल से जुड़ने वाले अलग-अलग राज्यों में रेलवे ट्रैक के विस्तार का काम होना है, जिसके कारण मजबूरन कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. दरअसल बिलासपुर मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक काम चलेगा. इसके चलते  21 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. इसका साथ 2 और ट्रेनें दूसरे रूट के कामों के कारण रद्द हुई हैं. रद्द होने वाली ट्रेन की लिस्ट

महंगाई के खिलाफ Congress का हल्ला बोल, भूपेश बघेल और कमलनाथ भी जयपुर में भरेंगे हुंकार

15 और 22 दिसंबर को रानी कमलापति (हबीबगंज) से गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस 
16 और 23 दिसंबर को सांतरागाछी से गाड़ी नंबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस 
15, 17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 
17, 19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी नंबर 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 
12 और 19 दिसंबर को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 
15 और 22 दिसंबर को पुरी से चलने वाली गाड़ी नंबर 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 
14 और 21 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी नंबर 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 
16 और 23 दिसंबर को जम्मूतवी से चलने वाली गाड़ी नंबर 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली गाड़ी नंबर 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक गाड़ी नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल- बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द हुई
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 
14, 19 और 21 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 
15, 20 और 22 दिसंबर को कानपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 
16 दिसंबर को वलसाड से चलने वाली गाड़ी नंबर 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 
19 दिसंबर को पुरी से चलने वाली गाड़ी नंबर 22910 पुरी-वललसाड एक्सप्रेस 
18 दिसंबर को उदयपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 
19 दिसंबर को शालीमार से चलने वाली गाडी नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 
17 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी नंबर 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
18 दिसंबर को निजामुद्दीन से चलने वाली गाडी नंबर 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 

Watch Live Tv

Trending news