प्रदीप शर्मा/ भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में इन दिनों दहशत फैली हुई है. दरअसल, हाल ही में शहर में एक विचित्र जानवर दिखा है. जिसका नाम कब्र बिज्जू (Grave Badger) है. कब्र बिज्जू भिंड शहर में स्थित हाउसिंग कॉलोनी में दिखा. कब्र बिज्जू दिखने से न केवल बच्चों बल्कि अभिभावक में भी डर का माहौल बना हुआ है. लोगों ने मोबाइल में कब्र बिज्जू का वीडियो भी कैप्चर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब्र बिज्जू ने उड़ाई लोगों की नींद
आपने कब्र बिज्जू का नाम तो जरूर सुना होगा. कब्र बिज्जू का नाम सुनते ही एक ऐसे खतरनाक जंगली जीव की तस्वीर हमारे जेहन में उभरती है जो दिखने में काफी खतरनाक और देखने में काफी भयानक होगा. आज हम आपको खतरनाक जंगली जीव कब्र बिज्जू से रूबरू कराएंगे जिसकी दहशत भिंड शहर का सबसे पॉश इलाके हाउसिंग कॉलोनी में दिखाई दिया है. कबर बिज्जू के देखते लोगों ने मोबाइल में उसकी तस्वीरें कैद की है. लोगों को देखते ही कब्र बिज्जू गलियों से दौड़ते हुए दीवारों पर चढ़कर लोगों की छतों के रास्ते गुम हो गया.


लोगों में दहशत
लोगों का कहना है कि कब्र बिज्जू जंगली जीव होने के साथ-साथ शिकारी भी होता है और उसने हाउसिंग कॉलोनी के घर में गाय की बछिया का शिकार किया है.लोगों में दहशत है कि कहीं कबर बिज्जू उनके घर पहुंचकर किसी बच्चे के ऊपर हमला का नुकसान ना पहुंचा दे. कब्र बिज्जू की दहशत के चलते हाउसिंग कॉलोनी के लोग रात-रात भर जाकर अपने घरों का पहरा देते हुए देखे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: MP Crime News: हैवानियत! मासूम ने घर के बाहर किया शौच, तो पड़ोसी ने कर दी गला दबाकर हत्या


 


कैसे पड़ा कब्र बिज्जू नाम
जंगली जीव के बारे में कहा जाता है कि है यह बिल्ली से बड़ा भालू से छोटा होता है,और उन्हीं के जैसा शिकारी जीव दिखाई देता है. कहा जाता है कि है यह जंगल जीव कब्र खोदकर मुर्दों को उखाड़ कर खा जाता है, इसी वजह से इसका नाम कब्र बिज्जू पड़ा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना भी पहुंचाई है लेकिन अभी तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी जंगली जीव का रेस्क्यू करने हाउसिंग कॉलोनी नहीं पहुंचा है.