LIVE:गुना में `ऑपरेशन जिंदगी`, बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम बच्चा, पिता मंदिर में कर रहे प्रार्थना
mp news-गुना जिले के जंजाल इलाके के पीपल्या गांव में एक 10 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास किया जा रहा है.
madhya pradesh news-गुना के राघौगढ़ में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है. बच्चा 40 फीट की गहराई पर फंसा है, बोरवेल की गहराई 100 फिट बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. दो जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है. वहीं भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार अभी तक 20 फीट से ज्यादा खुदाई की जा चुकी है. बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही हैं
वहीं बच्चे के पिता मंदिर की सीढ़ी पर बैठे हुए हैं और अपने बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं.
खेलते-खेलते हुआ हादसा
राघौगढ़ के जंजाल इलाके के पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा शनिवार 4 बजे अपने खेत गया था. वहीं खेलते-खेलते वह अचानक एक साल पहले कराए गए बोरवेल में गिर गया. परिवार वालों ने जब काफी समय तक सुमित को नहीं पाया, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद जब वे बोरवेल के पास पहुंचे, तो बच्चे का सिर दिखाई दिया. इसकी सूचना परिजनों ने प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
मौके पर मौजूद SDM
राघौगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य की मॉनिटरिंग शुरू की. उन्होंने बताया कि ब वे मौके पर पहुंचे, तो बच्चे का सिर बोरवेल में दिख रहा था, और यह संभावना जताई कि बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया है। रेस्क्यू के लिए प्रशासन ने दो जेसीबी मशीनों की मदद ली, जो बोरवेल के पास खुदाई कर रही हैं. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के आसपास की मिट्टी और पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया, ताकि बच्चे को जल्दी से बाहर निकाला जा सके.
बच्चे की स्थिति
जानकारी के अनुसार चूंकि बच्चे का सिर बोरवेल के पास दिख रहा था, यह उम्मीद जताई जा रही थी कि वह ज्यादा गहरे में नहीं गया है. लेकिन यह भी महत्वपूर्ण था कि रेस्क्यू टीम को यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे को बिना कोई और नुकसान पहुंचे और उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने स्थिति पर पूरी नजर बनाए रखी है. अधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे थे कि कोई भी जोखिम न हो और बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके
मौके पर पहुंचे विधायक
वहीं मामले की राघौगढ़ से कांग्रसे विधायक जयवर्धन सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि सबकी यहीं प्रार्थना है कि बच्चा सकुशल रेस्क्यू हो जाए. पूरा प्रशासन यहां मौजूद हैं