देवेश मिश्रा/ग्वालियरः चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि ग्वालियर में चोरी की नियत से घुसे बदमाश चोरों ने ट्रक ड्राइवर की नींद खुलने और चोरों को पकड़ने के प्रयास में उसे गोली मार दी. बता दें कि घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू स्थित शिवा टाउन में आज सुबह करीब 4 बजे की है. गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन वहां पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकले. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पूरा मामला
दरअसल कैलारस निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र कुशवाह पेशे से ड्राइवर है और वहां ग्वालियर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू स्थित ट्रक लेकर आया था. लेकिन भाड़ा नहीं मिलने पर वह अपने मामा बलराम सिंह के घर शिवा टाउन में सोने के लिए चला गया. तभी उसके पास उसके समधी रामनिवास का कॉल आया. रामनिवास भी ट्रक चलाता है और उसे भाड़ा नहीं मिला तो वह भी बलराम के घर आ गया. ट्रक को दरवाजे पर खड़ाकर वह सो गए. लेकिन आज सुबह के करीब 4 बजे अचानक जितेन्द्र की आंख खुली तो ट्रक के अंदर आहट की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही उसने पूछा कौन है और ट्रक की तरफ उनको पकड़ने गया, जिस पर ट्रक में सवार बदमाश चोरों ने उस पर गोली फायर कर दिया, जिसमें एक गोली जितेन्द्र के पैर में लगी तो उसका समधी रामनिवास भी वहा पर पहुंचा और अन्य परिजन भी आ गए.


पैर से गोली हुई आर-पार
गोली लगने से मौके पर पहुंचे सभी लोग जितेन्द्र को संभालने में लग गए और मौका पाकर चोर भाग निकले. घायल जितेन्द्र को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर पता चला है कि गोली आर-पार निकली है और उसके पैर की हड्डी टूट गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ेंः Crime News: मंत्री के मोहल्ले में फायरिंग, पुलिस ने आरोपियों को दी गजब की सजा