ग्वालियर में पैसे के चुराने के शक में विवाद, दोस्त बने एक-दूसरे की जान के दुश्मन, फिर चली गोली
mp news-ग्वालियर में जुए के पैसे चुराने के शक में हुआ विवाद एक युवक की पर गोली चला दी. एक बदमाश ने साथियों के साथ मिलकर युवक को गोली मार दी.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी. दोनों के बीच जुए के पैसे चुराने के शक में हुए विवाद हुआ था, विवाद के युवक ने साथियों के साथ घर के बाहर युवक को गोली मार दी. हमले में गोली युवक के गले में लगती हुई निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
वारदात के बाद साथी के साथ मौके से फरार हो गया.
दोस्त ने चलाई गोली
घायल युवक गौरव बाथम ने बताया कि, देर रात छोटू बैस सहित चार लोगों ने घर के बाहर गोली मारी और मौके से फरार हो गए. गौरव ने बताया कि पहले ने जुआ खेलते पकड़ा था. पकड़े जाने से पहले उसने जुए के पैसों को वहीं छुपा दिए थे, लेकिन थाने से छूटने के बाद छुपाए गए पैसों को तलाशने के लिए जुए के अड्डे पर पहुंचा तो वहां पैसे नहीं मिले. गौरव को शक था उसके द्वारा छुपाए गए पैसों को छोटू ले गया.
पैसों को लेकर हुआ विवाद
पैसों को लेकर छोटू से उसका विवाद हो गया था. उस वक्त दोनों का विवाद वहीं खत्म हो गया था, लेकिन छोटू ने उससे दुश्मनी ठान ली. उसी दुश्मनी का बदला लेने बुधवार-गुरुवार रात छोटू बैस अपने साथ सूरज, सौरभ और एक अन्य को लेकर उसके घर पर पहुंचा. यहां आवाज देकर उसे बात करने बाहर बुलाया. जैसे ही वह घर के बार आया छोटू ने कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी.
गले में लगी गोली
गोली युवक के गले में लगती हुई निकल. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान छोटू अपने साथियों के साथ भाग मौके से फरार हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.