ग्वालियर। ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में हर रोज नए नए कारनामे देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. क्योंकि विश्वविद्यालय में रिजल्ट घोषित होने से पहले ही कॉपियां चोरी हो गई. जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची तो सब सुनकर सोच में पड़ गए और अब विश्वविद्यालय की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉपियां हो गई चोरी 
दरअसल, ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स की कॉपियां रिजल्ट से पहले ही चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अब झांसी रोड थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी गई है. परीक्षा भवन से स्नातक अंतिम वर्ष की फाउंडेशन कोर्स की कॉपियां मिस्प्लेस मानी जा रही हैं, यानी कॉपियां जिस स्थान पर रखी गई थी, अब उस स्थान पर मिल नहीं पा रही है. जिससे विश्वविद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. 


औसत अंक दिए जाने की तैयारी 
इन कॉपियों की अपने स्तर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तलाश की. लेकिन जब नहीं मिली, तो जिन विद्यार्थियों की कॉपियां हैं. उन्हें औसत अंक देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. लेकिन यह एक तरह से विश्वविद्यालय प्रबंधन का छात्रों के साथ खिलवाड़ हैं. क्योंकि यह पूरी लापरवाही विश्वविद्यालय प्रबंधन की है. इन विद्यार्थियों का रिजल्ट कॉपी ना मिलने की वजह से घोषित नहीं किया जा सका है. 


गौरतलब है कि जीवाजी विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स का मूल्यांकन चल रहा है. जबकि बीएससी, बीकॉम और बीएससी परीक्षा का रिजल्ट डेढ़ माह पहले आ गया था. लेकिन इसमें 18 विद्यार्थी रह गए हैं जिनका रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है. रिजल्ट घोषित ना होने की वजह तलाश की तो पता चला कि फाउंडेशन की कॉपियां नहीं मिली हैं, परीक्षा भवन में भी कॉपियों की तलाश की लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी कॉपियां नहीं मिल सकी है. फिलहाल यह पूरा मामला चर्चा में बना हुआ है.