ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी के सभी दिग्गज नेता लगातार प्रचार में जुटे हैं. सीएम शिवराज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुरैना नगर निगम में प्रचार के लिए जुटे हैं. ग्वालियर पहुंचे वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा, जबकि जयवर्धन सिंह के बयान पर उन्होंने पलटवार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयवर्धन सिंह पर किया पलटवार 
वीडी शर्मा ने जयवर्धन सिंह के गुटबाजी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''जयवर्धन सिंह पहले अपना घर संभाले, क्योंकि आपके खुद के घर में भगदड़ मची है. हमारे यहां कोई गुटबाजी नहीं है.'' बता दें कि जयवर्धन सिंह ने कुछ दिन पहले मुरैना में कहा था कि बीजेपी में गुटबाजी चलती है. उनके इसी बयान पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया.''


कमलनाथ निकाय चुनाव को छोटा मानते हैं 
वहीं कमलनाथ के मतदान नहीं करने वाले बयान पर वीडी शर्मा ने सीएम शिवराज के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने ''कमलनाथ को नॉनसेंस पॉलीटिशियन नॉनसेंस पार्टी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन पर निशाना साधा था, क्योंकि कमलनाथ नगरीय निकाय चुनावों को बेहद छोटा समझते हैं. जो व्यक्ति लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा नहीं लेता उसे जनता से वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है.''


बीजेपी के लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं 
वीडी शर्मा ने कहा कि ''बीजेपी के लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं है. इसलिए बीजेपी सभी चुनावों को पूरी दिलचस्पी से लड़ती है. इस बार भी निकाय चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और सभी जगह जीत दर्ज करेगी.''


बता दें कि सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे थे, जहां दोनों ने वीआईपी रेस्ट हाउस में पौधा रोपा और वहां से कटनी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां नगर के विकास के लिए भाजपा का चुना जाना बेहद आवश्यक है. उन्होंने जनता से अपील की भाजपा को चुने इस दौरान दोनों नेता ग्वालियर से कटनी के लिए रवाना हो गए.


ये भी पढ़ेंः मुरैना में बच्‍चे की वायरल फोटो पर कांग्रेस हुई हमलावर, बीजेपी मंत्री नरोत्‍तम ने ल‍िया तत्‍काल एक्‍शन


WATCH LIVE TV