Viral Jokes: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है, ऐसा माना जाता है कि हंसने से हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है. हंसने से हमारी सारी मानसिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और हम हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होने चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आज आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (viral jokes) लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रूकेगी. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. बीवी- जी अरैंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइएं?
पति- देख भाग्यवन, अरैंज मैरिज का मतलब होता है बिका हुआ माल वापस नहीं होगा
और लव मैरिज का मतलब होता है पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें.


2. टीचरः बच्चों बताओं! 'जिंदगी की तलाश में हम मौत के इतने पास आ गए'
 इसका मतलब क्या है?
छात्र- सर इसका मतलब है कि, गर्लफ्रैंड ढूंढते-ढूंढते शादी फिक्स हो गई.


3. पड़ोसन- आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं.. 
धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं? 
महिला- पति का...


4. पत्नी- तुम चुकंदर खाया करो 
पति- क्यों...?" 
पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.
पति- अच्छा अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है 


5. सात महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा
   कि मेरी पत्नी अस्पताल में है..
   आज मैं खुद जाकर अस्पताल में देखा तो
   पता चला उसकी पत्नी नर्स है..


आज की मजेदार बात- एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं. दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी. किताब का नाम था. 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे' और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे..



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)


LIVE TV