Merry Christmas Wishes 2023: 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्याहोर मनाया जाएगा. इस त्योहार का सबसे ज्यादा इंतजार बच्चों को रहता है. क्योंकि बच्चों को इस दिन बहुत सारे गिफ्ट मिलते हैं. क्रिसमस के दिन मिलने वाली छुट्टी त्योहार का मजा दोगुना कर देती है. क्रिसमस को Merry इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये खुशियों का त्योहार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप भी अपनी खुशी क्रिसमस की शुभकामनाओं के जरिए लोगों को शेयर कर देती है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, मजेदार और प्यारे क्रिसमस के संदेश..


1. लो आई मस्ती की बहार, बोले क्या चाहिए उपहार 
सांता क्लॉज करेंगे सभी की इच्छा पूरी और मिलेगा ढेर सारा प्यार


2. क्रिसमस ट्री की तरह आपका जीवन भी हरा भरा हो
 और तारों की तरह जगमगाता रहे, क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं


3. क्रिसमस का उपहार, हमारी तरफ से करें स्वीकार 
 आपको मिले खुशियां हजार, हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार 


4. Ho ho ho! may your christmas be filled with joy, laughter, and cherished moments with family and friend...


5. क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार!
मेरी क्रिसमस 2023


6. मुझे उम्मीद है कि क्रिसमस का जादू
आपके दिल और घर के हर कोने को खुशी से भर देगा,
अभी और हमेशा.
Happy Christmas Day! 


7. भगवान यीशु मसीह
आपको और आपके सभी प्रियजनों को शांति,
खुशी और सद्भावना प्रदान करें.
Happy Christmas Day 2023.


8. तुम्हारे आने से मेरे जीवन में मिठास आ गई है, मैं अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया. आपको क्रिसमस डे मुबारक हो.


क्यों मनाया जाता है क्रिसमस?
बता दें कि 25 दिसंबर क्रिसमस के रूप में मनाने को लेकर लोगों में काफी मतभेद भी हैं, लेकिन ईसाई धर्म की मान्यता के मुताबिक 25 दिसंबर को  प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.