MP News: दांव पर किसानों की इज्जत, हरदा में बैंक ने सार्वजनिक कर दी बकायदारों की लिस्ट
Harda Farmers News: हरदा जिले के किसानों (Harda Bank News) के लिए नया साल आफत बनकर आया है. आपको बता दें कि जिले के 300 से ज्यादा बकायेदार किसानों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी गई है, जिससे किसानों का कहना है कि उन्हे अपमानित करने का काम किया जा रहा है. बता दें कि इन किसानों के ऊपर 75 करोड़ रूपयों का बकाया है.
MP News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले (Harda district)के किसानों के लिए नया साल संकट बनकर आया है. आपको बता दें कि यहां पर 300 बकायेदार किसानों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी गई है (300 farmers list made public), जिससे किसान काफी आहत हुए हैं. इसके अलावा इन किसानों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए नोटिस भी भेजा गया है. आपको बता दें कि ये लिस्ट सहकारी समिति बैंक के द्वारा सार्वजनिक की गई है.
इन कारणों से कर्ज नहीं चुका पाए हैं किसान
हरदा जिले के सहकारी समिति बैंक के द्वारा सूची जारी करने के बाद बकाएदार किसानों का कहना है कि उन्होंने लोन खेती करने के लिए लिया था लेकिन खेती में पैदावार न होने की वजह से और औ़द्योगिक क्षेत्र में नुकसान होने की वजह से किसान अपना ऋण चुका पाने में असमर्थ हैं. कभी सूखा तो कभी भारी बारिश किसानों की परेशानी की वजह बनती है. किसान कर्ज तो ले लिए है लेकिन उम्मीद के मुताबिक मुनाफा न प्राप्त होने से वो लगातार जीवन के संकटों में घिरे जा रहें हैं. ऐसे में लिस्ट सार्वजनिक करके बैंक कर्मचारियों ने किसानों का अपमान किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से कानूनी कार्यवाही करने की भी नोटिस दी गई है.
75 करोड़ रूपये की बकाया राशि
जिन किसानों की लिस्ट सार्वजनिक की गई है उनके ऊपर कुल 75 करोड़ रूपये का बकाया है. इसमें कुल 300 से ज्यादा किसान शामिल है. बता दें कि बैंक कर्मचारियों का कहना है कि जल्द से जल्द अगर कर्ज नहीं चुकाया गया तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद किसान नेता व कांग्रेस प्रवक्ता केदार सिहोरी का कहना है कि लिस्ट जारी करके बैंक कर्मचारियों ने किसानों को अपमानित करने का काम किया है. ऐसे में अब किसानों का भविष्य क्या होता है क्या बैंक कुछ और समय बकायेदारों को देती है ये आने वाला समय तय करेगा.