MP Weather Update: मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान पूरी तरह से भर- चुके हैं.  बारिश की वजह से लोगों का जन जीवन भी प्रभावित हुआ है. नहर- नाले तालाबा, नदियों लबालब भर गए हैं, वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के बैतूल, खरगोन, सहित कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक यहां पर मूसलाधार बारिश होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग ने जारी किया अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक आज एमपी में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज  बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, दक्षिणी नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, दक्षिणी उज्जैन, देवास, बुरहानपुर, पश्चिमी खंडवा, दक्षिणी इंदौर, पश्चिमी नर्मदापुरम, पश्चिमी आगर, पश्चिमी शाजापुर, उत्तर हरदा, में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 


येलो अलर्ट 
ऑरेंज अलर्ट के अलावा एमपी में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, विभाग के मुताबिक सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, श्योपुरकलां, कटनी छिंदवाडा पांढुर्णा में तेज बारिश का येलो अलर्ट है. बता दें कि इस बार इन जिलों में मानसून उम्मीदों पर खरा उतरा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूल, सड़क पर भी जलभराव की समस्या देखी गई है. इसके अलावा नदी के पुलों तक भी आ गया है. 


ये भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हल्लाबोल


राज्य के सभी डैम और तालाब फुल
प्रदेश में 1 जून से 31 अगस्त तक ओवर ऑल 34.2 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 30.8 इंच बारिश होनी चाहिए थी. अगस्त में 14.5 इंच पानी गिरा है. यह कोटे से डेढ़ इंच ज्यादा है. अगस्त में औसत 13.1 इंच बारिश होती है. इस बार करीब 25 दिन बारिश हुई. इसकी वजह से प्रदेश के सभी डैम और तालाब फुल हो गए. नदियां उफान पर आ गईं. अब माना जा रहा सितंबर में भी अच्छी बारिश रहेगी, जिसे इस बार का कोटा सभी क्षेत्रों में पूरा हो जाएगा. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!