Holi 2023 Color According to Zodiac: होली का पर्व पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार होली का पर्व 8 मार्च को पड़ रहा है. इस दिन लोग देवी-देवता पर अबीर-गुलाल अर्पित करने के बाद अपनों में रंगों की होली खेलते हैं. ज्योतिष शास्त्र में रंगों का विशेष महत्व है. ऐसे में यदि हम होली के दिन अपनी राशि के अनुसार देवी देवता को अबीर-गुलाल अर्पित करते हैं, तो देवी-देवता हमें खुश होकर आशीर्वाद देते हैं और हमारा जीवन खुशियों से भर जाता है. आइए जानते हैं आपकी राशि के हिसाब से आपको होली के दिन कौन से देवता को कौन सा रंग चढ़ाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेषः इस राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. इनके देवता भगवान विष्णु और नरसिंद देव हैं. ऐसे में आप इन्हें लाल रंग अर्पित कर सकते हैं.


वृषः इस राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह हैं. इनके देवी-देवता श्री कृष्ण, श्री गणेश और मां दुर्गा हैं. ऐसे में आप अपनी राशि अनुसार इन्हें हरा रंग अर्पित कर सकते हैं.


मिथुनः इस राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. इनके देवी-देवता भगवान गणेश और मां सस्वती हैं. ऐसे में आप इन्हें, हरा या नीला रंग अर्पित कर सकते हैं.


कर्कः इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. इनके देवी-देवता श्री राम और भगवान शिव हैं. ऐसे में आप इन्हें फेद, लाल या फिर पीला रंग चढ़ाएं.


सिंहः इस राशि के स्वामी सूर्य ग्रह हैं. इनके देवी-देवता मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु हैं. ऐसे में आप इन्हें पीला या लाल रंग अर्पित कर सकते हैं. 


कन्याः इस राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. इनके देवी-देवता भगावन शंकर और मां काली हैं. ऐस में आप इन्हें बैगनी या लाल रंग अर्पित कर सकते हैं.


तुलाः इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं.  इस राशि के देवता हनुमानजी और भगवान शिव हैं. ऐसे में आप इन्हें लाल या सिंदूरी रंग चढ़ाएं. 


वृश्चिकः इस  राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. इनके देवी देवता भगवान राम और माता लक्ष्मी हैं. ऐसे में आप  मैरून और बैगनी रंग चढ़ाएं.


धनुः इस राशि के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं. इनके देवी-देवता हनुमान जी और भगवान विष्णु हैं. ऐसे में आप इन्हें हरा और लाल रंग अर्पित कर सकते हैं. 


मकरः इस राशि के स्वामी शनि ग्रह हैं. इनके देवी-देवता भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी हैं. ऐसे में आप इन्हें नीला या पीला रंग अर्पित कर सकते हैं. 


कुंभः इस राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं. इनके देवता श्रीराम और ब्रह्मा विष्णु महेश हैं. ऐसे में आप इन्हें नारंगी, पीला और नीला रंग अर्पित कर सकते हैं. 


मीनः इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. इनके देवी-देवता माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु हैं. ऐसे में आप इन्हें पीला और हरा रंग अर्पित कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः Holika Dahan Muhurat: कब जलाई जाएगी होलिका, आज या कल, जानिए सही मुहूर्त


(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)