Datia: पुलिस परिवार के साथ गृहमंत्री ने मनाई दिवाली,दतिया में घूम कर दी सबको बधाई
दतिया में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाहे सुख की घड़ी हो या कोरोना जैसी महामारी पुलिस जवानों ने अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाते हैं.
मनोज गोस्वामी/दतिया: दीपों का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Dr Narottam Mishra) अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया में प्रवास पर थे.मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया में मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी.इस दौरान आम नागरिकों ने उनका स्वागत भी किया.मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज पुलिस लाइन में पहुंचे और पुलिस के परिवारों के पास पहुंच कर आतिशबाजी के बीच दीपावली का त्योहार मनाया.
गृहमंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दी
दतिया में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने पुलिस परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस जवानों की भी इच्छा होती है कि हम अपने घर दीपावली का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाएं,लेकिन वह अपने कर्तव्य के साथ ड्यूटी पर रहते हैं.जिस वजह से हम सब दीपावली का त्योहार मनाते हैं.
पुलिस जवान अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाते हैं
उन्होंने आगे कहा कि चाहे सुख की घड़ी हो या कोरोना जैसी महामारी पुलिस के जवान ने अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. उन्होनें दिवाली की पूजा करते हुए ये खास त्योहार पुलिस जवानों के बच्चों के बीच फुलझड़ी जलाकर मनाया.इस मौके पर दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर तथा दतिया के अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"हम शांति और उल्लास के साथ निश्चिंत होकर सुरक्षित वातावरण में अपने तीज-त्योहार मना पाते हैं तो इसमें हमारे पुलिसकर्मियों की भी बड़ी भूमिका होती है.दतिया में आज पुलिसकर्मियों के परिवार संग खुशी और उल्लास के साथ दीपावली मनाई और सभी के साथ शुभकामनाएं साझा की है."