Honey Ginger Benefits: हम जानते हैं कि अदरक और शहद हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और इन दोनों के सेवन से हमें कई तरह की बीमारियों और समस्याओं से छुटकारा मिलता है. शायद आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अदरक और शहद के मिक्सर से मानव शरीर को दोहरा लाभ होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मियों में बार-बार हो रही उल्टी तो आजमाएं अदरक का चूर्ण, चुटकियों में मिलेगी राहत


बहुत लंबे समय से हमारे पूर्वज शरीर सर्दी, खांसी, सांस और कई समस्याओं के इलाज के लिए शहद और अदरक के कॉम्बिनेशन का सेवन कर रहे हैं. गौरतलब है कि आयुर्वेद में अदरक और शहद का बहुत महत्व है. कई विशेषज्ञों के अनुसार अदरक के विभिन्न लाभों को शरीर तक पहुंचाने के लिए शहद एक बहुत अच्छा माध्यम भी है. शहद और अदरक दोनों के अपने अलग-अलग स्वास्थ्य लाभ हैं. इन दोनों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और यही कारण है कि ये हमारे पाचन के लिए बहुत अच्छे होते हैं. बता दें कि पेट दर्द से निजात पाने के लिए इन दोनों चीजों का सेवन करना बेहद लाभकारी है. 


शहद और अदरक के फायदे 
-शहद और अदरक का कॉम्बिनेशन हार्ट अटैक के खतरे को कम करने में मददगार होता है. ये आपके दिल को मेंटेन रखते हैं और इन दोनों का सेवन करने से आप दिल की बीमारियों से दूर रहते हैं. 
-शहद और अदरक ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मददगार होते हैं. ये आपके ब्लड प्रेशर को बनाए रखते हैं. इसके अलावा, अदरक और शहद दोनों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसलिए ये आपके इम्यून सिस्टम को भी सुरक्षा देते हैं. 
-अगर आप अपनी सेक्स लाइफ से काफी परेशान हैं तो ऐसे में अदरक और शहद आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है. ये पुरुषों की फर्टिलिटी के लिए बेहद लाभकारी हैं. इसके साथ ही ये मानव शरीर में स्पर्म के प्रोडक्शन और टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं. 
-हम पक्के तौर पर कहते हैं कि अगर आपको सर्दी-खांसी से जुड़ी कोई समस्या होती है तो आपके परिवार के सदस्य ने आपको अदरक और शहद का सेवन करने की सलाह दी होगी क्योंकि ये दोनों सर्दी और खांसी से छुटकारा पाने के लिए बहुत अच्छे हैं. इसलिए, शहद और अदरक दोनों का कॉम्बिनेशन खांसी और सर्दी के लक्षणों के लिए एक प्रभावी नेचुरल उपचार प्रदान करता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)