Navjot Singh Sidhu viral video-टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को आपने अक्सर ठहाके लगाते देखा होगा, लेकिन आज नवजोत सिंह सिद्धू भावुक नजर आए. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने  अपने घर में एक प्रेस कांफ्रेंस की, इस दौरान सिद्धू बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर से उबरने के बारे में खुलकर बात की और तमाम संघर्षों के बाद भी एक आशा का संदेश साझा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी अब कैंसर से जंग जीत चुकी हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बता दें कि नवजोत कौर को करीब दो साल पहले कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था, अब  नवजोत कौर पूरी तरह से कैंसर फ्री हो चुकी हैं. 



सिद्धू की पत्नी को था स्टेज IV कैंसर 
सिद्धू ने बताया कि जब उन्हें जब उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी को कैंसर है तब उन्होंने अपने बच्चों के साथ इस पर रिसर्च. उन्होंने कहा कि मैंने और बच्चों ने कैंसर के बारे में और इसे कैसे हराना है इसपर पूरी रिसर्च की. साथ ही दुनिया भर के डॉक्टर्स और आयुर्वेद की दवाइयां जो कैंसर का इलाज करने में इस्तेमाल होती है उन सब के बारे में पढ़ा. उन्होंने बताया हमने आम धारणा पर जोर दिया कि जीवनशैली और खान-पान की आदतों को बदलना होगा. आहार ने कैंसर को कम करने में मदद की. 45 दिनों के बाद  सिद्धू की पत्नी की सर्जरी हुई और पीईटी स्कैन में कैंसर का पता नहीं चला. नवजोत कौर को स्टेज IV के कैंसर था और उन्हें मेटास्टेसिस के लिए ब्रेस्ट सर्जरी भी करानी पड़ी थी.


आयुर्वेदिक डाइट को किया फॉलो
सिद्धू ने कैंसर के दौरान पत्नी को दी गई आयुर्वेदिक डाइट का भी जिक्र किया. सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी के बचने की संभावना  केवल 3% थी, लेकिन इतनी कम संभावना के बाद भी हमने इस जानलेवा रोग को हराया. सिद्धू ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान उनकी पत्नी ने एक सख्त डाइट को फॉलो किया था जिसमें वह रोजाना 1 गिलास नींबू पानी के साथ अपने दिन की शुरुआत करती थीं, इसके बाद वह 10-12 नीम के पत्ते खाती थीं और इस दौरान उन्होंने कच्ची हल्दी, सेब और नींबू का सिरका और तुलसी को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाया. इस डाइट से उन्हें इतनी बड़ी बीमारी को हराने में काफी मदद मिली. 


इन चीजों से बनाई दूरी
कैंसर के दौरान उनकी पत्नी ने कुछ चीजों से दूरी भी बनाई थी जिसका सिद्धू ने जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने डाइट फॉलो करने के दौरान अपनी डाइट से भी चीनी, रोटी या आटे से बनी चीजें, रिफाइंड ऑयल को पूरी तरह हटा दिया था. सिद्धू की मानें तो इन सभी चीजों ने मिलकर उनकी पत्नी को इस जानलेवा बीमारी से बाहर निकालने में काफी मदद की.