Download Happy Raksha Bandhan Stickers on WhatsApp:  आज यानी 11 अगस्त 2022 को देश भर में रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा रहा है. हम जानते हैं कि इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं. हालांकि सोशल मीडिया के दौर में कोई भी त्यौहार 3-4 दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. अब लोग किसी भी त्योहार की बधाई मैसेज और पिक्स से भेजते हैं. खासकर इस समय व्हाट्सएप स्टिकर भी रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामनाएं और ग्रीटिंग भेजने के लिए पॉपुलर हो गए हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे भेज सकते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को ऐप में थर्ड-पार्टी स्टिकर डाउनलोड करने की परमिशन देता है और यही कारण है कि इसके यूजर्स इस सोशल मीडिया ऐप पर अन्य यूजर्स को व्हाट्सएप स्टिकर भेज सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लेस्टोर से व्हाट्सएप स्टिकर कैसे डाउनलोड करें
(how to download whatsapp stickers from play store)


मेथड 1


1.अपने मोबाइल फ़ोन पर व्हाट्सएप में रक्षा बंधन स्टिकर डाउनलोड करने के लिए आपको  Google Play Store पर जाना पड़ेगा. 
2.Google Play स्टोर के सर्च बार में आप "राखी स्टिकर"(rakhi stickers) सर्च करें. 
3.सर्च के रिजल्ट्स आने पर अपनी पसंद का स्टिकर पैक डाउनलोड करें. 
4.ये स्टिकर पैक आपके मोबाइल फ़ोन पर इंस्टॉल होने के बाद, उस स्टिकर पैक को सेलेक्ट करें. जिसे आप व्हाट्सएप में ऐड करना चाहते हैं.
5.व्हाट्सएप में स्टिकर पैक ऐड करने के लिए ‘ऐड टू व्हाट्सप्प’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें. 
6.इस स्टेप के बाद व्हाट्सप्प स्टिकर पैक को कन्फर्म करने के लिए पूछेगा, इसके बाद आप कन्फर्म पर टैप करें  
7.इसके बाद आपको स्टिकर पैक अब व्हाट्सएप के अंदर स्टिकर सेक्शन में दिखाई देगा. 



मेथड 2
1.कोई भी व्हाट्सएप चैट खोलें जिसमें आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
2.चैट बॉक्स पर  अवेलेबल स्माइली आइकन पर क्लिक करें।
3. अब, GIF आइकन के आगे स्टिकर आइकन पर टैप करें और स्टिकर पैनल के अंदर "+" साइन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करके, आपको 'गेट मोर स्टिकर्स' ऑप्शन पर क्लिक करना है.
5. आपको WAStickerApps सर्च टर्म के साथ Google Play Store पर रेडिरेक्ट किया जाएगा. 
6. अब, सर्च बार में हैप्पी रक्षा बंधन सर्च करें और स्टिकर पैक डाउनलोड करें.
7. इसे व्हाट्सएप में ऐड करें और आपको व्हाट्सएप के माई स्टिकर्स टैब के अंदर पैक में सभी स्टिकर मिलेंगे. 
8. इन द लास्ट स्टेप आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं वाले स्टिकेर्स अपने भाई-बहनों को सैंड करने के लिए सेलेक्ट करना है.