`प्यार हमारा अमर रहेगा`...पति-पत्नी ने एकसाथ छोड़ी दुनिया, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
mp news-गुना में पति और पत्नी का एक ही समय पर निधन हुआ. परिवार के लोग पत्नी की मौत के बारे में बात कर रहे थे यह सुनकर पति को हार्ट अटैक आया और निधन हो गया.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के गुना से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां साथ जीने मरने की कसम खाकर जिंदगी साथ बिताने वाले पति-पत्नी ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों के बीच इतना गहरा प्रेम था कि जब पति को पत्नी की न बचने की खबर मिली तो उसे हार्ट अटैक आ गया और वह बेहोश होकर गिर गया. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई.
पति की मौत के कुछ देर बाद ही पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए.
एक साथ छोड़ी दुनिया
घटना गुना के धनोरिया गांव की है, जहां 70 साल के कल्याण सिंह और पत्नी भागवती बाई ने एक साथ दुनिया छोड़ दी. जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह की पत्नी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चलल रही थी. उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टर भी जबाव दे चुके थे. परिवार के सदस्य घर में बैठकर बात कर रहे थे कि अब ज्यादा समय नहीं है एक से दो दिन में इनका अंतिम समय आने वाला है. यह सुनकर कल्याण सिंह बेहोश होकर गिर पड़े, उन्हें गुना अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हार्ट अटैक के चलते करीब एक बजे उनका निधन हो गया. ठीक उसी समय से घर से फोन आया की पत्नी भागवती बाई भी नहीं रहीं.
एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
पति-पत्नी ने एक ही समय पर प्राण त्यागकर दुनिया को अलविदा कह दिया. एक साथ पति-पत्नी की अर्थी घर के आंगन से उठीं और अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर किया गया. इधर पति-पत्नी के एक साथ निधन की खबर होने से गांव में चर्चाएं शुरू हो गई. जब एक ही आंगन से दोनों की अर्थियां उठीं तो वहां मौजूद हर किसी आंखे नम हो गई. गांव के लोगों के बीच यहीं बात हो रही थी कि दोनों में इतना प्रेम था कि एक साथ ही दुनिया से विदा हुए.
यह भी पढ़े-पत्नी ने चाय बनाने से किया इंकार, पति को आया गुस्सा, किचन में जाकर कर दी हत्या
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!