Majedar Chutkulke: यदि हम दिन की शरुआत हंसते हुए करते हैं तो पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं. हमेशा हंसते रहने से हम स्वस्थ रहते हैं और मानसिक तनाव से ग्रसित होने से बच जाते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज कुछ न कुच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

. लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो? 
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था.
लड़का- अरे, जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है..


. बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 25 सेल्फी


. पति पत्नी से- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी.
पत्नी- हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं.


. इंग्लिश ग्रामर की टीचर- आज हम नाउन पढ़ेंगे.
टीचर- लड़की सबसे हंस के बात करती है, इसमें लड़की क्या है?
संता- मैडम जी वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के के चक्कर में पड़ी है.


. पत्नी- तुम प्यार करते हो मुझे?
पति- हां, बुल्कुल शाहजहां की तरह. 
पत्नी- मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे? 
पति- मैं प्लाट ले चूका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है.


. पति-पत्नी की लड़ाई हो गई. 
दिनभर चुपचाप रहने के बाद पत्नी, पति के पास आकर बोली-
इस तरह झगड़ा करने बाद अच्छा नहीं लग रहा. 
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं. 
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)