Jokes: पति ने पत्नी को बताया वेट कम करने की वजह, पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
Majedar Jokes Story: हंसना हमारे सेहत के लिए बहुत जरुरी है. हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक माहौल बना रहता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए पति पत्नी के कुछ ऐसे जोक्स लेकर आएं हैं जिसे पढ़कर अपनी हंसी नहीं कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
Majedar Chutkule: हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए रोज नए-नए वजहों की तलाश करते रहते हैं. ऐसे में अब से कुछ दिन बाद ही करवा चौथ का व्रत है. इस व्रत में सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए कठिन निर्जला व्रत रखती है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए करवा चौथ को ध्यान में रखते हुए पति पत्नी के कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
1. पति-पत्नी की लड़ाई हो गई दिनभर चुपचाप रहने के बाद
पत्नी पति के पास आकर बोली- इस तरह झगड़ा करने बाद अच्छा नहीं लग रहा,
एक काम करते हैं, थोड़ा तुम समझौता करो, थोड़ा मैं करती हूं.
पति- ठीक है, क्या करना है?
पत्नी- तुम मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देती हूं.
पत्नी की बात सुनकर पति अभी तक सोच रहा है...
2. महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो.
महिला- किस समय?
पति- जब कोई खाने को पूछे!
3. संता अपनी गर्लफेंड को लेकर होटल डिनर करने गया.
संता- बोलों डॉर्लिंग क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए बरगर मंगा लो और अपने लिए एंबुलेंस मंगा लो..
संता- ऐसे क्यों बोल रही हो.. एम्बुलेंस क्यों मंगाऊं
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है...
4. बेटा बियर पीकर घर लौटा था
मम्मी की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा
मम्मी- बेटा तू फिर से पीकर आ गया..
बेटा- नहीं म्मी नहीं मैनें नहीं पी है
मम्मी- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है.
5. पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत वो मेरे पापा का घर है.
पति (झुंझलाकर)- तो मेरे पापा का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज यहां महाभारत करती हो...
आज का मजेदार ज्ञान- पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां पर लोक रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछते हैं भाई 3 बजे वाली ट्रैन कितने बजे आएगी.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)