Funny Jokes In Hindi: हंसने से हमारे में घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और हम तरोताजा महसूस करते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हर रोज हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है और हम गंभीर से गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बच जाते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पति पत्नी के कुछ ऐसे धांसू चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गणित की क्लास चल रही थी.
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर....टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं...


2. बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं.
तभी वहां मम्मी आ गई
बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से 'लाल' हैं और पापा डर के मारे 'पीले'


3. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, कि मैं सो रहा था...
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.



4. इंजीनियरिंग के छात्र- सर हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है,
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर (खुश होते हुए)- वाह! क्या बात है, क्या चीज है वह?
छात्र- सर, सूराख..
सर ने अब स्टूडेंट को सबक सिखाने का समय तय किया है.


5. पत्नी पति से- कहां पर हो आप?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं, एक्सीडेंट हो गया है और हॉस्पिटल जा रहा हूं..
पत्नी घबराते हुए बोली- ध्यान रखना जरा, टिफिन टेढ़ा ना हो जाए, वरना दाल गिर जायेगी.


6. पेशेंट- डॉक्टर साहब, इस प्रिस्किप्शन में आपने जो दवाइयां लिखी हैं, उनमे से सबसे ऊपर की नहीं मिल रही हैं.
डॉक्टर- अरे, वो दवाई नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है कि नहीं.
पेशेंट- अरे समझदार इंसान, मैं 52 मेडिकल शॉप घूम कर आया हूं तुम्हारी हैंडराइटिंग के चक्कर में.


आज का मजेदार ज्ञान- पहली महिला- बहन जरा अपना बेलन देना, मेरे पति अभी-अभी घर लौटे हैं.
दूसरी महिला- ले जाओ बहन लेकिन जल्दी लौटा देना, मेरे पति भी आने ही वाले हैं.
गलत मत सोचिए जी, ये दोनों महिलाएं अपने पति को ताजा और गर्म रोटियां खिलाती हैं.
सोच बदलो, तभी देश बदलेगा.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)