राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: 2016 सिंहस्थ महाकुंभ के बाद सिंहस्थ क्षेत्र में बनाये गए तमाम अवैध पक्के निर्माण कार्य हटाए जाएंगे. इस संबंध में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. यह कार्रवाई 7 दिन में की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र में बने 2016 के बाद पक्के मकानों को चिन्हित कर 7 दिन में कार्रवाई की जाएगी. इसके निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दे दिए गए हैं. कलेक्टर ने इस संबंध में नगर निगम के भवन अधिकारि, जोन अधिकारी व इंजीनियर्स की बैठक ली है.


प्रिंसिपल पर छात्रों की रॉड से पिटाई का आरोप, स्कूल में जमकर हुई नारेबाजी और प्रदर्शन


कलेक्टर ने कहा कि सिंहस्थ क्षेत्र में अस्थायी निर्माण कार्य जिनमें टीन शेड शामिल हैं, उनके बारे में इस तरह की रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है. कलेक्टर ने साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निष्पक्षता के साथ सभी निर्माण कार्यों को चिन्हित करें. कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी तरह से लोगों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए. 


WATCH LIVE TV