IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी 20 मैच आज, इन 11 धुरंधरों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच आज सीरीज का तीसरा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium Pitch Reports) में खेला जाएगा.
IND VS AUS Probable Playing11: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चल रही टी 20 सीरीज का आज तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. आज का मुकाबला अगर भारतीय टीम जीतती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. सूर्य कुमार की अगुवाई वाली टीम ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है. इस मुकाबले की बात करें तो कैप्टन सूर्या इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
आज खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा टी 20 मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रहती है, यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो उसे ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है. इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. अगर ओस की बात करें तो यहां ये काफी अहम भूमिका निभाएगी.
भारत का प्रदर्शन
इस मुकाबले से पहले अगर इस पिच पर भारतीय टीम के आंकड़ों को ध्यान दे तो भारत ने यहां पर दो मुकाबला खेला है जिसमें एक मैच में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. साल 2017 में यहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पर 8 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि पिछले साल खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराया था. ऐसे में आज के मुकाबले में देखने वाली बात होगी कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल करती है.
हालांकि भारतीय टीम ने इस सीरीज में अपने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है, इसकी वजह से टीम के हौसले बुलंद है. सूर्या की अगुवाई वाली टीम आज सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी.
संभावित प्लेइंग11- सूर्य कुमार यादव, (कैप्टन) ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार