ईशान किशन ने घर में घुसकर दोहरा शतक मारा! किंग कोहली भी छाए, बने कई रिकॉर्ड
ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच में इतिहास रच दिया. ईशान दोहरा शतक मारने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है. ईशान किशन ने मात्र 126 गेंदों में 200 रन पूरे कर दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 23 चौके निकले.
Ind vs Ban 3rd ODI Live: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच में इतिहास रच दिया. ईशान दोहरा शतक मारने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है. ईशान किशन ने मात्र 126 गेंदों में 200 रन पूरे कर दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 23 चौके निकले. इस दोहरे शतक के साथ कई बड़े-बडे़ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए और इस मैच में कई रिकॉर्ड बन गए.
गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में ईशान किशन से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा है. रोहित के नाम दो दोहरे शतक है. ईशान के किशन ने 131 गेंदों में 210 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा ईशान किशन विदेशी सरजमीं पर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है.
ईशान किशन का विश्व रिकॉर्ड
बता दें कि वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 138 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था. लेकिन ईशान ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया औऱ मात्र 126 गेंद में ही शतक जमा दिया.
किशन ने सहवाग को पीछे छोड़ा
ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने सहवाग का 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा बांग्लादेश की जमीं पर किशन ने सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 185 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा बंग्लादेश में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (185*) तीसरे नंबर पर है.
वनडे मे दोहरे शतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी
खिलाड़ी | रन | खिलाफ | साल |
रोहित शर्मा | 264 | श्रीलंका | 2014 |
वीरेंद्र सहवाग | 219 | वेस्टइंडीज | 2011 |
ईशान किशन | 210 | बांग्लादेश | 2022 |
रोहित शर्मा | 209 | ऑस्ट्रेलिया | 2013 |
रोहित शर्मा | 208* | श्रीलंका | 2017 |
सचिन तेंदुलकर | 200* | दक्षिण अफ्रीका | 2010 |
विराट का 44वां वनडे शतक
इस मैच में किंग कोहली का फॉर्म भी नजर आया. उन्होंने वनडे में 44वां वनडे शतक जमाया है. उन्होंने अपना आखिरी शतक 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मारा था. इस शतक के साथ कोहली के 72 शतक हो गए हैं. विराट ने वनडे में 44, टेस्ट में 27 और टी-20 में 1 शतक मारा है.