MP में डॉक्टरों की बड़ी भर्ती, पहली बार 2000 से ज्यादा पोस्ट, MPPSC ने शुरू की प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2589468

MP में डॉक्टरों की बड़ी भर्ती, पहली बार 2000 से ज्यादा पोस्ट, MPPSC ने शुरू की प्रक्रिया

MP Doctors Bharti: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ी पहल की गई है. लोक सेवा आयोग ने विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारियों के 2083 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

MP में डॉक्टरों की बड़ी भर्ती, पहली बार 2000 से ज्यादा पोस्ट, MPPSC ने शुरू की प्रक्रिया

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है. लोक सेवा आयोग ने विशेषज्ञों और चिकित्सा अधिकारियों के 2083 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें से 988 पद विशेषज्ञों और बाकी चिकित्सा अधिकारियों  के लिए हैं. इस भर्ती से प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी. सरकार का लक्ष्य है कि साल के अंत तक सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इस भर्ती से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता में सुधार होगा और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.

यह भी पढ़ें: MP में 7 जनवरी से ठंड का दूसरा दौर, घने कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर, बारिश का अलर्ट

एमपी में पहली बार 2 हजार से अधिक डॉक्टरों की भर्ती
दरअसल प्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग में पहली बार 2000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. लोक सेवा आयोग ने कुल 2083 पदों पर भर्ती की योजना बनाई है, जिनमें 988 पद विशेषज्ञों के और बाकी चिकित्सा अधिकारियों के होंगे. यह भर्ती प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. आयोग ने भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. भर्ती का लक्ष्य है कि साल के अंत तक सभी पदों की नियुक्ति पूरी हो जाए.

ऐसे होगी विशेषज्ञों की नियुक्ति
राज्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में विशेषज्ञों की नियुक्ति विशेषज्ञता के अनुसार इंटरव्यू के बाद चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. प्रत्येक विशेषज्ञता के लिए चयन सूची अलग-अलग जारी की जाएगी. इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि विशेषज्ञता के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो.

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: आज दो जिलों के दौरे पर CM साय, MP के 87 विकासखंडों में चलेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट

स्वास्थ्य सेवाओं पर असर
राज्य में विशेषज्ञों के कुल 3725 पदों में से 1800 से अधिक पद रिक्त हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि विज्ञापित पदों में से करीब 60 प्रतिशत पद ही भरे जा रहे हैं, जबकि अन्य पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में कठिनाई आ रही है. वहीं चिकित्सा अधिकारियों के कुल 5329 पदों में से 1200 से अधिक पद अभी भी रिक्त हैं. इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में और वहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में कठिनाई आ रही है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news