India vs pakistan asia cup 2023: एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारी बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी शुरू भी नहीं हो सकी. जिस वजह से मैच अब रद्द कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे गिरे टीम इंडिया का विकेट


पहला विकेट -   5वें ओवर की आखिरी बॉल शाहीन शाह अफरीदी ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी, रोहित बॉल को मिस कर गए और 11 रन पर बोल्ड हुए.


दूसरा विकेट - 7वें ओवर की तीसरी गेंद शाहीन अफरीदी ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी, कोहली डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बैट से लगकर स्टंप से लगी. कोहली 4 रन पर आउट.


तीसरा विकेट- 10वें ओवर की 5वीं बॉल हारिस रऊफ ने शॉर्ट पिच फेंकी. श्रेयस ने पुल शॉट खेला, कैच सीधे फखर जमान के हाथ में गया. 14 रन पर आउट, अय्यर.


चौथा विकेट-  15वें ओवर की पहली बॉल हारिस रऊफ ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी. लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर स्टंप्स से टकरा गई, 10 रन बनाकर आउठ हुए.


पांचवां विकेट-  38वें ओवर की तीसरी बॉल पर ईशान किशन कैच आउट हुए. किशन 82 रन बनाकर आउट हुए. 


छठा विकेट - 44वें ओवर की पहली बॉल पर शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या को 87 रनों पर आउट किया.


सातवां विकेट -  44वें ओवर की आखिरी बॉल पर शाहीन अफरीदी ने रवींद्र जडेजा 14 रन पर आउट किया.


आठवां विकेट -  45वें ओवर की पहली बॉल पर नसीम शाह ने शार्दूल ठाकुर को 3 रन पर आउट कर दिया.


नौवां विकेट - 49वें ओवर की दूसरी बॉल पर नसीम शाह ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया. कुलदीप 4 रन पर आउट.


दसवां विकेट - 49वें ओवर की 5वीं बॉल पर नसीम शाह ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया. जसप्रीत बुमराह 16 रन पर आउट


फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. कप्तान रोहित 11, शुभमन गिल 10, विराट कोहली 4 और  श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हो गए.


पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके, जबकि हारिस रऊफ और नसीम शाह को 3-3 विकेट मिले.


टीम इस प्रकार है 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.


खबर पर अपडेट जारी रहेगा..